back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशशहीद दरसराम साहू का 36वां शहादत दिवस: बिलासपुर में श्रद्धांजलि सभा 6...

शहीद दरसराम साहू का 36वां शहादत दिवस: बिलासपुर में श्रद्धांजलि सभा 6 मई को

बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। भाकपा माले लिबरेशन बिलासपुर द्वारा शहीद दरसराम साहू का 36वाँ शहादत दिवस 6 मई 2025 को लाल खदान, महमंद, बिलासपुर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा, जहाँ शहीद के संघर्ष और बलिदान को याद किया जाएगा। 

कौन थे शहीद दरसराम साहू?
दरसराम साहू एक जुझारू नेता और मजदूर आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के शोषित-पीड़ित वर्ग के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी शहादत ने क्रांतिकारी आंदोलन को नई दिशा दी और आज भी वे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

कार्यक्रम का महत्व
यह आयोजन न केवल शहीद को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि उनके सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग शहीद के विचारों और संघर्षों पर चर्चा करेंगे, साथ ही वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 भाकपा माले लिबरेशन ने सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और जनता से इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद को याद करने का आग्रह किया है। संगठन ने कहा कि यह दिन न्याय, समानता और संघर्ष की उनकी विरासत को मजबूत करने का अवसर है। 

कार्यक्रम स्थल और समय 
– दिनांक: 6 मई 2025 
– समय: शाम 4:00 बजे से 
– स्थान: लाल खदान, महमंद, बिलासपुर। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments