back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशयातायात नियमों का पालन क्यों जरूरी है? कोरबा में 35 वां राष्ट्रीय...

यातायात नियमों का पालन क्यों जरूरी है? कोरबा में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यातायात माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। गीतांजली भवन कोरबा में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं जिला कलेक्टर अजीत वसंत गया।

उन्होंने ने बताया कि 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 से जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है। जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। इससे बचाव के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। वहीं जिला कलेक्टर ने टू व्हीलर वाहन पर हेलमेट का इस्तेमाल करने और कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही ओवर स्पीड और नशे में वाहन न चलाए जाने की लिए भी लोगों को जागरूक किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने को लेकर विभिन्न तरीका बताया गया और साथ ही कार में सीट बेल्ट न लगाने और बाइक पर हेलमेट न लगाकर चलने के लिए यमराज को बुलावा देने के बराबर होने का सन्देश दिया गया। नाटक में यमराज के बारे मे जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया और ये सन्देश दिया गया कि वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरतना यमराज को बुलावा देने के बराबर है।

नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया कि जीवन बहुत कीमती है। इसे बच्चों के लिए सुरक्षित रखे। वही समझाइश के बाद यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध वैधानिक करवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, दिनेश राज, नागेंद्र श्रीवास, समाज सेवी मधु पांडे एवं एनएसएस के छात्राओं का पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर ने सम्मान किया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, दर्री सब डिवीजन सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया, डीएसपी हैडक्वाटर बेनेटिक मिंज, यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी, यातायात निरीक्षण मनोज राठौर, कोतवाली प्रभारी अभिनवकांत सिंह एवं यातायात सिपाहियों सहित स्काउट गाइड एनएसएस के छात्र मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments