सोमवार, सितम्बर 15, 2025
होमआसपास-प्रदेश32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तारआबकारी विभाग की कार्रवाई

32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तारआबकारी विभाग की कार्रवाई


रायगढ़(पब्लिक फोरम) ।  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग रायगढ़ (उत्तर) द्वारा लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। दोनों मामलों में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
           प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांटाहरदी निवासी श्याम बाई सिदार, उम्र 48 वर्ष, पति स्व.राधेश्याम सिदार, के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब  बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। श्याम बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
          एक अन्य प्रकरण में ग्राम देलारी मुख्य मार्ग पर सरायपाली की ओर से आ रहे वाहनों की सघन जांच के दौरान एक लाल-काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में बाइक के आगे रखे सफेद-हरे रंग के थैले से 113 नग पॉलिथीन पाउच (प्रत्येक में 200-200 मि.ली.) में भरी कुल 22.600 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी नवीन यादव, निवासी ग्राम देलारी, थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
           आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अंकित अग्रवाल, मुख्य आरक्षक तुलेश्वर राठौर, आरक्षक कुलदीप ठाकुर, अनिशा तिर्की तथा शिव गोस्वामी का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments