back to top
शुक्रवार, मार्च 14, 2025
होम31 मई कोअखिल भारतीय मांग दिवस के रूप में मनाएगा फेडरेशन!

31 मई कोअखिल भारतीय मांग दिवस के रूप में मनाएगा फेडरेशन!

आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन
अखिल भारतीय मांग दिवस
31मई2021
हमारी मांगें
1.आशा,ममता,आंगनबाड़ी और विद्यालय रसोईयों को 10 हज़ार रुपये का मासिक कोरोना भत्ता दो।
2.सभी स्कीम वर्कर्स को 10लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा की गारंटी करो।
3.कोरोना काल के 50 लाख के जीवन बीमा योजना को बिना किसी शर्त के सभी स्कीम वर्कर्स पर लागू करो।
4.कोरोना ड्यूटी के दरम्यान सभी स्कीम वर्कर्स को सुरक्षात्मक उपकरण दो।

साथियों, आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन शुरुआत से ही स्कीम वर्कर्स के जीवन और जीविका के प्रश्नों को मज़बूती से उठाया है।उनके श्रम के शोषण और सेवा के नियमितीकरण का सवाल अव्वल रहा है।कोरोना महामारी के इस पूरे दौर में स्कीम वर्कर्स अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे हैं।जोखिम भरे इस दौर में भी उन्हें न्यायपूर्ण पारिश्रमिक से बाहर रखा गया है।इस आशय का मांगपत्र हमने प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है।लेकिन केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें,उन न्यायपूर्ण सवालों की अनदेखी कर रही है।हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिये जो निर्देश राज्यों को भेजे गए हैं वो बहुत ही अपमानजनक है।आशाओं को महीना में 1000 रुपये देने की बात कही गयी है और यह अप्रैल से सितंबर तक मिलेगा।इतने पैसे से महीनेभर का रिक्शे-ऑटो का खर्च भी नही आएगा।आंगनबाड़ी,ममता और विद्यालय रसोईयों की कोई चर्चा नही है।ऐसी स्थिति में हमें इस कार्यक्रम को बड़े दायरे में करना है।जहां भी जो सम्पर्क है,उसे संयोजित कर अपने कार्यस्थल या घरों से अपनी मांगों को उठाना है फेडरेशन हमेशा ही स्कीम वर्कर्स के सवालों को पूरी ताकत से उठाता रहा है । आइये, इसबार भी हम सभी व्यापक तैयारी के साथ 31 मई 2021 के कार्यक्रम को सफल बनायें!
निवेदक
ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन( ऐक्टू)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments