भिलाई (पब्लिक फोरम)। किसानों के विरोध के बावजूद जबरदस्ती थोपने का प्रयास कर रहे तीनों कृषि कानूनों तथा मजदूर संगठनों के द्वारा मना करने के बावजूद थोपे जा रहे चारो लेबर कोड एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ आयोजित भारत बंद आह्वान को लेकर दिनांक 18 सितंबर 2021 को संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक सेक्टर 6 स्थित श्रम शक्ति सदन स्टील वर्कर्स यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में *स्टील वर्कर्स यूनियन* से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास, *एटक* से विनोद कुमार सोनी, *ऐक्टू* से विजेंद्र तिवारी, *एच एम एस* से प्रमोद मिश्रा, *सीटू* से डीवीएस रेडी, के के देशमुख, *इस्पात श्रमिक मंच* से शेख महमूद, मुकुंद राम तथा *लोईमु* से सुरेंद्र मोहंती शामिल हुए। बैठक मैं चर्चा पश्चात सर्वसम्मति से 27 सितंबर के भारत बंद को समर्थन करते हुए बंद के दिन प्रदर्शन रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निम्नलिखित निर्णय लिया गया।
(1) 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे सेक्टर 6 श्रम शक्ति सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा।
(2) 2000 पर्चा छापा जाए।
(3) 25 सितंबर 2021 को सिविक सेंटर ट्रायंगल चौक अर्थात बेरोजगार चौक पर संध्या 5:30 बजे से मशाल जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा व पर्चा बांटा जाएगा।
(4) सभी व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से भारत बंद के समर्थन में एक अपील पत्र दिया जाए।
(5) दिनांक 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक इक्विपमेंट चौक, सेक्टर-1, भिलाई में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं रैली निकालकर बंद का समर्थन करने की अपील की जाएगी। रैली भिलाई से होते हुए सुबह 10:30 बजे गांधी चौक, दुर्ग जाएगा। वहां से किसान एवं मजदूर संगठन जत्था निकालकर बंद के समर्थन में अपील करते हुए पूरे दुर्ग शहर में रैली किया जाएगा व सभा करेंगे।
Recent Comments