कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक युवा ने इतिहास रच दिया। पाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली करतली पंचायत से मात्र 24 साल के शिक्षित युवा ज्योतीष कुसरो ने सरपंच का पद जीता। ज्योतीष, जो बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं, ने इस चुनाव में 599 वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वंद्वी को 109 वोटों से हराया। यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि ग्रामीणों के उन पर भरोसे का प्रतीक भी है।
ज्योतीष के पिता स्वर्गीय जयपाल सिंह कुसरो और माता विमला बाई कुसरो ने भी पहले करतली पंचायत के सरपंच के रूप में काम किया था। उनके कार्यकाल में ग्रामीणों, विशेषकर भूविस्थापितों के लिए रोजगार और बसाहट के मुद्दों पर कड़ा संघर्ष किया गया। ज्योतीष ने कहा कि उनके माता-पिता के काम से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने वादा किया कि वे ग्रामीणों के साथ मिलकर करतली पंचायत के विकास और भूविस्थापितों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

करतली पंचायत एसईसीएल की ओपन कास्ट अंबिका परियोजना के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया से प्रभावित है। ज्योतीष ने कहा कि वे एसईसीएल और प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। उनका मानना है कि ग्रामीणों के सहयोग से ही गांव का सही विकास संभव है।
ज्योतीष की यह जीत न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह दिखाती है कि शिक्षित युवा समाज के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनकी सफलता ग्रामीणों के विश्वास और उनके संघर्ष की मिसाल है। करतली पंचायत के लोगों को उम्मीद है कि ज्योतीष उनकी आवाज को मजबूती से उठाएंगे और गांव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Recent Comments