कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सर्वप्रथम विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष फादर जेफिन वर्गीस द्वारा मशाल जलाकर खेल का शुभारंभ करने की घोषणा की गई व विद्यार्थियों को खिलाड़ी भावना के साथ खेलने की सीख दिए। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें महान क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
तीन दिनों तक लगातार चलने वाले विद्यालयीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में येलो हाउस विजेता रहा। वह ब्लू हाउस उपविजेता रही। कार्यक्रम के समापन में अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमें मेरी क्रिसमस व आदिवासी नृत्य मनमोहक रहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन पास्टर जार्ज मसीह व अन्य अतिथि गण प्रवीण दास, संजय कुमार और आशीष निकोलस रहे।
कार्यक्रम के समापन में बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर परेड किया गया खेल ध्वज को उतारकर स्लो मार्च करते हुए क्रीड़ा प्रभारी श्री राधुमन को ध्वज सौंपा गया।
Recent Comments