back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 21, 2025
होमआसपास-प्रदेश2025 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कोरबा में स्ट्रॉन्ग रूम तैयारियों का कलेक्टर ने...

2025 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कोरबा में स्ट्रॉन्ग रूम तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और प्रबंधन पर जोर

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में वर्ष 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जनपद पंचायत कोरबा के लिए विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 17 फरवरी 2025 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरोज महिलांगे, तहसीलदार, रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने स्ट्रॉन्ग रूम में चुनावी सामग्री के वितरण और वापसी के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नियुक्त दलों को चुनाव कार्य के लिए पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी जोर दिया गया।

सीईओ श्री दिनेश नाग ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत कुल 224 मतदान केंद्र, 21 सेक्टर, 39 रूट और मतदान दलों के परिवहन के लिए 46 बसें तैयार की गई हैं। साथ ही, सामग्री वितरण के लिए 16 काउंटर बनाए जाएंगे। मतदान सामग्री, मतपेटी, मतपत्र के वितरण और वापसी की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दलों को दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 14 फरवरी को तीसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments