मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होममध्यप्रदेश16 नवंबर को धूमधाम से मनेगी बिरसा मुंडा जयंती: आदिवासी छात्र संगठन...

16 नवंबर को धूमधाम से मनेगी बिरसा मुंडा जयंती: आदिवासी छात्र संगठन ने बैठक में लिया निर्णय

होशंगाबाद (पब्लिक फोरम)। आदिवासी छात्र संगठन की ओर से ग्राम घोघरी बरकुई छिपीखापा के व्हिच में अधनारेश्वर बड़ादेव पेनठाना स्थल पर बिरसा मुंडा जयंती बड़े ही हर्ष उत्साह से मनाने के लिए बैठक रखी गई।

जिसमे 16 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती को बड़े ही धूम धाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया

सर्वप्रथम बड़ादेव स्थल से बाइक रैली ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ सांस्कृतिक रूप रंग के साथ ग्राम घोघरी में घूमेगी इसके बाद नहर मार्ग से बटकुई घूमते हुए वापस बड़ादेव स्थल पर पहुंचेगी
इसके बाद बड़ादेव पूजन एवं आरती क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी का अभिवादन, सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस और हमारे अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जायेगा।

अंत में प्रसाद वितरण एवं भोजन प्रसादी की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से आकाश कुशराम प्रदेश सचिव आदिवासी छात्र संगठन मध्यप्रदेश, राहुल प्रधान, जिला प्रभारी आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद, रजत मर्सकोले, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद, संजय युवने, जिला कोषाध्यक्ष होशंगाबाद, अजय परते, जिला अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद, युवा प्रभाग, विजय कावरे, ब्लॉक अध्यक्ष केसला, सूरज मर्सकोले जी, परसोत्तम भैया एवं शिवराम उइके (सरपंच साहब), इंदर भैया जी, जियालाल मर्सकोले, रोहन उईके, विनय, काजल, धुर्वे, परते, मोनू परते, करण धुर्वे, अंकित मर्सकोले, अनिल परते, राघवेन्द्र उईके, सचिन पुष्पेंद्र काकोड़िया, उईके, सौरभ धुर्वे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments