देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहेगा ऊर्जाधानी
कोरबा (पब्लिक फोरम)। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा के द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति पर आधारित “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा स्टेडियम के राजीव गांधी ऑडिटोरियम कोरबा में संध्या 05 बजे से होगा।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम “मां तुझे सलाम” की तैयारियां शहर में जोर-शोर से जारी है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गीत एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जीटीवी सारेगामा की कलाकार मधुरिमा बासु एवं अन्य मशहूर कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अन्य विविध कार्यक्रमों के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले चयनित लोगों को DMA (डिजिटल मीडिया एसोसिएशन) अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
महाविद्यालय/विद्यालय एसोसिएशन से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं अपनी प्रतिभागिता
डिजीटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले के महविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं एकल गायन/समूह नृत्य में प्रतिभागी बनने हेतु एसोसिएशन के संपर्क नंबर 9827173437 पर फोन कर जानकारी हासिल कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करा सकते हैं।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक, अध्यक्ष व सचिव से इन मोबाईल नंबरों 7999678989, 9977420507, 8103706665 पर संपर्क कर सकते हैं।
Recent Comments