खरसिया (पब्लिक फोरम) । श्री हनुमान सेवा समिति और श्री सियाराम सखा मंडल गंज बाजार खरसिया द्वारा आयोजित श्री अखण्ड राम सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 12 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर, गंज बाजार, खरसिया में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं
भव्य दरबार एवम् अलौकिक श्रृंगार
प्रभात फेरी: प्रतिदिन सुबह 6:45 बजे हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण
आरती: प्रतिदिन सुबह 08 बजे एवं शाम 07:30 बजे
भजन कीर्तन: प्रतिदिन भजन कीर्तन का आयोजन
बाल स्वरुप झाँकी: प्रतिदिन बाबा की बाल स्वरुप झाँकी का प्रदर्शन
सवामनी प्रसाद: सवामनी प्रसाद का वितरण
आमंत्रण
सभी नगरवासी से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हों और राम नाम के साथ हर घर से प्रभात फेरी में भाग लें।
आयोजन समिति
श्री हनुमान सेवा समिति
श्री सियाराम सखा मंडल गंज बाजार खरसिया
स्थान
श्री हनुमान मंदिर, गंज बाजार, खरसिया
तिथि
12 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक
Recent Comments