रायगढ़(पब्लिक फोरम) । कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर रायगढ़ जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू की गई।
जांच के दौरान लेबड़ा (तहसील रायगढ़) क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए 10 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से 6 ट्रैक्टरों को पुलिस थाना भूपदेवपुर तथा 4 ट्रैक्टरों को कलेक्टर कार्यालय परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। इसी प्रकार अमलीभौना क्षेत्र से रेत परिवहन कर रहे 2 हाईवा वाहनों को भी जब्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में रखा गया है। इस प्रकार कुल 12 वाहन जप्त किए गए हैं। सभी वाहनों के चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2025 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
आज की कार्रवाई में वरिष्ठ खनिज निरीक्षक श्री आशीष गड़पाले, खनिज निरीक्षक श्री सोमेश्वर सिन्हा तथा जिला खनिज अमला की टीम शामिल रही। जिला खनिज अधिकारी श्री रमाकांत सोनी ने बताया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।
रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की सख्त कार्यवाही में 12 वाहन जब्त
RELATED ARTICLES





Recent Comments