गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशहोटल-रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक खुल सकेंगे, लायब्रेरी भी एक तिहाई क्षमता...

होटल-रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक खुल सकेंगे, लायब्रेरी भी एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगी

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जारी किये संशोधित आदेश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। तेजी से घटते कोविड प्रकरणों को देखते हुए आमजनों की सहूलियत के लिए कोरबा नगर निगम क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूडकोर्ट जैसी खाने-पीने की चीजों की दुकानें और प्रतिष्ठान अब रात्रि 12 बजे तक खुले रह सकते हैं। ऐसे सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों से फूड डिलेवरी भी रात्रि 12 बजे तक हो सकेगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोविड संक्रमण की दर धीमी पड़ने पर इस संबंध में जरूरी संशोधित आदेश जारी कर दिया है।

जिले में अब पुस्तकालय भी अपनी कुल क्षमता से एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी प्रतिष्ठानों और पुस्तकालयों में आने-जाने वाले लोगों और विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments