शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमरायगढ़हंसी मजाक के दौरान उपजे विवाद में अधेड़ की हत्या

हंसी मजाक के दौरान उपजे विवाद में अधेड़ की हत्या

* तीनों आरोपियों को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरसिया (पब्लिक फोरम)। थाना खरसिया के ग्राम पामगढ़ में हंसी मजाक के बीच गांव में रहने वाले महादेव पटैल (48 वर्ष) की बात गौरीशंकर पटैल को इतनी बुरी लगी कि उसने अपने दो साथियों के साथ महादेव पटैल को लात घुसों से मारपीट कर उसकी जान ले ली।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले तथा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर तत्काल खरसिया टीआई सुमंत राम साहू अपने दल बल के साथ ग्राम पामगढ़ पहुंचे और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, आरोपियों द्वारा अपराध कबूल किया गया है, जिन्हें रिमांड पर भेजा दिया गया है।

‌‌ घटना के संबंध में मृतक महादेव पटैल पिता घसियाराम पटैल उम्र 48 वर्ष निवासी पामगढ़ थाना खरसिया के छोटे भाई हरमन लाल पटैल (45 वर्ष) दिनांक 10/11/2021 को थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसका बड़ा भाई महादेव पटैल दोपहर करीब 03-30 बजे गांव के प्रेम चौक की ओर घूमने गया था, गांव के गौरी शंकर पटैल के घर के पास गौरी शंकर पटैल अपने साथी सुमन पटैल व भूषण पटैल के साथ खडा था । सभी आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी महादेव पटैल हंसी मजाक में गौरी शंकर पटैल के परिवार की लडकी पर टीका-टिप्पणी (कमेंट्स) किया जिससे गौरीशंकर पटैल नाराज हो गया और महादेव पटैल से झगड़ा विवाद करने लगा । इतने में वहां मौजूद गौरी शंकर पटैल और उसके साथी सुमन पटैल, भूषण पटैल तीनों मिलकर महादेव के साथ मारपीट करने लगे । महादेव पटैल को हाथ मुक्का से मारपीट कर गला को दबा दिये थे, हो हल्ला कि आवाज सुनकर महादेव का भाई आकर बीच बचाव किया और महादेव को इलाज के लिये खरसिया के शासकीय अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टर द्वारा महादेव पटैल को मृत बताया गया । घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

थाना प्रभारी खरसिया एवं स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर जाकर आरोपियों की पतासाजी कर अन्यत्र फरार होने से पहले हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी गौरी शंकर पटैल पिता राम लाल पटैल 42 साल 2- सुमन पटैल पिता भरत पटैल 32 साल 3- भूषण पटैल पिता सहस राम पटैल तीनो निवासी ग्राम पामगढ थाना खरसिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।
आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही में उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे हवलदार लक्ष्मीनारायण राठौर, आरक्षक , विशोब सिंह, मुकेश यादव, योगेश साहू, रमेश, बरेठ, जय सिंह, हेमलाल , शाबिल चंद्रा, सोहन यादव , की अहम भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments