कोरबा (पब्लिक फोरम) रेडी टू ईट के निर्माण करने के काम में लगे प्रदेश के स्व सहायता समूह के द्वारा हाईकोर्ट से जारी आदेश का परिपालन करने तथा समूह को पूर्व की तरह निर्माण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति प्रदान की मांग किया है इसके लिए पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए एक साथ पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/04/screenshot_20220409_1848124920444260413320609.jpg)
कोरबा जिले में तानसेन चौक में जिले के विभिन्न महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। रेडी टू ईट निर्माण कार्य में लगी स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के द्वारा बीज निगम को रेडी टू ईट निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके खिलाफ समूहों ने हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दायर की है। 1 अप्रैल को हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश का पालन जिला प्रशासन के द्वारा कराना है लेकिन आदेश पारित नहीं गले से ready-to-eat का वितरण हितग्राहियों तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में समूह के द्वारा धरना प्रदर्शन के पश्चात रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/04/screenshot_20220409_1829387344622771223350463.jpg)
इस धरना प्रदर्शन आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा नेत्री श्रीमती मंजू सिंह, सुमन सोनी, पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास भी प्रदर्शन में समर्थन के लिए मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यह मामला हाई कोर्ट में होने तथा स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण इस माह के प्रथम मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में ready-to-eat का वितरण हितग्राही बच्चों गर्भवती व शिशुवती माताओं को नहीं मिल सका है।
Recent Comments