शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमकोरबास्वच्छ सर्वेक्षण 2021: मुख्यमंत्री के हाथों आयुक्त ने ग्रहण किया 03 स्टार...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: मुख्यमंत्री के हाथों आयुक्त ने ग्रहण किया 03 स्टार व सी.एम. अवार्ड ट्रॉफी

रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में संपन्न हुआ स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव

कोरबा (पब्लिक फोरम)। गारर्वेज फ्री सिटी स्टार रैंकिंग में कोरबा को 03 स्टार प्राप्त होने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नगर पालिक निगम कोरबा को सी.एम. अवार्ड प्रदान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर निगम कोरबा के आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा को अवार्ड प्रदान किया तथा अपनी शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

यहां उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत गारर्वेज फ्री सिटी स्टार रैंकिंग में नगर पालिक निगम केरबा को 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई है। इसी प्रकार सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश में कोरबा को 25वीं रैंकिंग मिली हैं। राज्य एवं प्रदेश के नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को उत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए ’’ स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव ’’ समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलान इंटरनेशनल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आज 23 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, सचिव सुश्री अलरमेल मंगई डी, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिलरंजन चौबे विशेष रूप उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम कोरबा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित करते हुए 03 स्टार एवं सी.एम. अवार्ड ट्राफी प्रदान की। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों 03 स्टार व ट्राफी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए नगरीय निकाय के पदाधिकारियों, अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। 03 स्टार व ट्राफी ग्रहण करने के अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, पी.आई.यू. शिल्पा राठौर एवं प्रकाश सिंह, स्वच्छता दीदी मीनू सैयद, धनबाई साहू आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments