कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर उसर वर्षा ने कोरबा नगर पालिक निगम के वार्डो के बनाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का ब्रांड एंबेसडर को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति की है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि साफ सफाई से जिनका दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एबेसडर बनाया जाना केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ही बनाया जा रहा है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
सिकंदर ने बताया कि इन दिनों कोरबा नगर पालिका निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एबेसडर की नियुक्ति लगातार की जा रही है जो कि हम उसका विरोध करते हैं जो कि सफाई कर्मचारी का पूरा परिवार शहर की साफ सफाई में रात दिन लगातार मेहनत कर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर सीवर लाइन सेफ्टी टंकी की सफाई करते हैं कोरोना महामारी मैं जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं और शहर को स्वच्छ रखने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं इसके बावजूद भी हमारे सामाजिक प्रतिनिधियों को दूरदराज करके आपने राजनीति रोटी सेकने के लिए अपने करीबी लोग को ब्रांड अंबेसडर बनाया जा रहा है जो सफाई कर्मचारियों के हक अधिकारों का हनन है। इस तरह के कृत्य से सफाई कर्मचारियों का मनोबल घटेगा जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ प्रदेश कमेटी के नेता ने इस नियुक्ति का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि विभाग के द्वारा ऐसे प्रतिनिधियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जिनके द्वारा आज तक सफाई कर्मचारियों के हितों में किसी भी प्रकार की सहयोग तक नहीं की है। हमारे संगठन का प्रशासन से आग्रह है कि अगर स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एबेसडर की नियुक्ति पर पहली प्राथमिकता सफाई कर्मचारी परिवार को दिया जाना चाहिए।










Recent Comments