कोरबा (पब्लिक फोरम)। युवा कांग्रेस के कोरबा जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा जो कि युवाओं के प्रेरणा के रूप में उभरते हुए एक ऊर्जावान व सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में भी उभर कर उनका नाम सामने आया है।
गत दिवस युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी के कोरबा आगमन पर जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
जिले भर से आए सत्य प्रकाश मिश्रा के समर्थक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एकता ठाकुर एवं पूर्णचंद्र कोको पाढी का जोरदार नारेबाजी के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत के साथ उनका अभिवादन किया गया।
सत्य प्रकाश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ बुधवारी चौक से पदयात्रा करते हुए स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के प्रतिमा तक निकाली गई रैली में अपने समर्थकों के साथ पूरे जोशो खरोश के साथ जोरदार ढंग से नारेबाजी करते हुए शरीक हुए।
रैली के समापन की कड़ी में राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी एवं सत्य प्रकाश मिश्रा ने मिलकर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर आगंतुक युवा कांग्रेस के नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
Recent Comments