back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमशासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आवेदनों पर दावा आपत्ति 8 जुलाई...

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आवेदनों पर दावा आपत्ति 8 जुलाई तक आमंत्रित


कोरबा : विकासखण्ड करतला के पांच ग्राम पंचायतों में नई शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों पर दावा आपत्ति आठ जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली, कथरीमाल, सण्डैल, नोनबिर्रा एवं लबेद में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।

प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची जारी की गई थी। पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा ने बताया कि राशन दुकान खुलने के लिए प्राप्त इन आवेदनों पर दावा आपत्ति 26 जून से शुरू हो गया है।

ग्राम पंचायतों में शासकीय राशन दुकानों के संचालन के लिए जमा किए गए आवेदन कर्ताओं द्वारा दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में आठ जुलाई 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रस्तुत किए गए दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments