शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमकोरबावेदांता-बालको ने पहली बार पहला फ्लाई एश रैक भेजा सीमेंट उद्योग को

वेदांता-बालको ने पहली बार पहला फ्लाई एश रैक भेजा सीमेंट उद्योग को

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको के 51प्रतिशत के हिस्सेदार वेदांता प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन और सतत एवं सुरक्षित कार्यशैली को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2020 में गोल्डन पीकॉक सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड, सीआईआई एनर्जी एफीशिएंसी अवार्ड, छत्तीसगढ़ सीआईआई एच एसई एक्सीलेंस अवार्ड हासिल करने के साथ ही पिछले वर्षों के दौरान इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल एवार्ड, सीआईआई एनर्जी एक्सीलेंस अवॉर्ड, सस्टेनेबल बिजनेस आफ दि ईयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट तथा एनर्जी एंड एनवायरमेंट ग्लोबल एनवायरमेंट अवॉर्ड विजेता होने के बावजूद वेदांता-बालको प्रबंधन की बिजली संयंत्र से निस्तारित फ्लाई एश (राखड़) का निपटान नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए खुले वाहनों में परिवहन करते हुए बेतरतीब ढंग से बालको संयंत्र से बाहर जिले के नदी नालों एवं सड़कों तथा वन विभाग की खुली जमीनों में नियमों के विरुद्ध डाल दिया जाता रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों में वायु एवं जल प्रदूषित होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही सड़क पर आवागमन करने वाले आम नागरिक पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं जिसकी शिकायत प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने भी बालकों के सीईओ को पत्र लिखकर पर्यावरणीय मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments