आदिनिवासी गण परिषद ग्राम रोगबहरी करेगा आंदोलन.
कोरबा: गत दिवस ग्राम रोगबहरी में ग्राम सभा का आयोजन श्री पत्थर सिंह कंवर की अध्यक्षता श्री बीएल नेताम की विशेष आतिथ्य में तथा श्रीमती राजकुमारी कंवर व श्रीमती नोनी बाई कंवर व श्री रामजी शर्मा की उपस्थिति में सभा की कार्रवाई संपन्न हुई।
सभा में सामाजिक संगठन आदिनिवासी गण परिषद ग्राम रोगबहरी इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कृपाल सिंह कंवर को अध्यक्ष, अमृत सिंह मंझवार को सचिव व शत्रुघन सिंह कंवर को कोषाध्यक्ष चुना गया संरक्षक श्री पत्थर सिंह कंवर को बनाया गया।
सभा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गये जिसमें भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको पर काबिज वेदांता के द्वारा किए जा रहे प्रस्तावित संयंत्र विस्तार परियोजना के संभावित दुष्प्रभाव के संबंध में गंभीर चर्चा की गई तथा उसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रोगबहरी में स्थित वेदांता-बालको के राखड़ बांध के प्रदूषण से गांव की खेती किसानी की जमीनों का बेकार और बंजर हो रही खतरनाक परिस्थितियों पर रोगबहरी वासियों में वेदांता के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। वेदांता द्वारा सामुदायिक विकास व सीएसआर के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। गांव के प्रभावित परिवारों के सामने रोजगार का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। बालको के द्वारा 30 साल पहले अधिग्रहित जमीन के मुआवजे में अभी तक कोई नौकरी व रोजगार प्रदान नहीं की गई है। मांग करने पर उल्टे गांव पर झूठे केस दर्ज कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की जाती है। स्थानीय लोगों व आदिवासियों के प्रति वेदांता का कपट पूर्ण व्यवहार की भर्त्सना की गई।
सभा को पत्थर सिंह कंवर, भूपेन्द्र गोंड, डिकेश्वर देवांगन, शिव कुमार यादव, देव नारायण कंवर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
ग्राम सभा में प्रतापसिंह, शिवनसिंह,जनसिंह मंझवार, सजन सिंह कंवर, इतवार सिंह, जेठ सिंह कंवर, श्रीमती शशि कंवर, भगवती बाई, उर्मिला बाई, सावित्रीबाई, छत बाई, अन्न बाई, सावित्री कंवर, औरत कुंवर,राममती, नंदनी कंवर, सरस्वती कंवर, प्रमिला बाई, राम बाई, राधा मंझवार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Recent Comments