back to top
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमविशाल मड़ई मेला सदभावना मैराथन में टीम बालको का दबदबा

विशाल मड़ई मेला सदभावना मैराथन में टीम बालको का दबदबा

बालकोनगर : विशाल मड़ई मेला मैराथन में बालको क्लब के मैराथन बालिका वर्ग प्रतिभागी चांदनी धुर्वे, मनीषा दास, रेश्मि चौहान आदि सभी ने तिलकेजा मैराथन में भाग लिया था। जिनमें सभी जिले से आए हुए 200 प्रतिभागी बच्चों में कोरबा जिला से बाल्को क्लब के प्रतिभागी बच्चे शामिल होकर चांदनी धुर्वे प्रथम, मनीषा दास द्वितीय, सीमा तृतीय एवं रेशमी चौहान चतुर्थ विजेता रहे।
क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी एवं बालको क्लब के कोच गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर, दुर्गेश नेताम आदि ने विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments