back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमकोरबाविद्युत विभाग में तार मिस्त्री की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित: 30 नवंबर...

विद्युत विभाग में तार मिस्त्री की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित: 30 नवंबर तक लिया जाएगा आवेदन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत द्वारा तार मिस्त्री की परीक्षा दिसम्बर 2021 में प्रस्तावित है। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली एव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के इच्छुक उम्मीदवार 30 नवम्बर 2021 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन कर्ता आवेदन फार्म तथा परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी बिलासपुर जिले कार्यापालन अभियंता एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक कार्यालय कुदुदंड से कार्यालयीन समय मे प्राप्त कर सकते है।

गौरतलब है कि संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत बिलासपुर द्वारा तार मिस्त्री की परीक्षा प्रति वर्ष ली जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई 2021 में ली जानी थी परंतु कोविड 19 महामारी के कारण यह परीक्षा लंबित होने के कारण अब यह परीक्षा दिसम्बर 2021 में प्रस्तावित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments