back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमकोरबाविद्यालयों में किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया महापौर ने

विद्यालयों में किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया महापौर ने

कोरबा (पब्लिक फोरम)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बच्चों को किए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया, बच्चों से चर्चा की,  विभिन्न विद्यालयों में दर्ज बच्चों की संख्या एवं कितने बच्चों को अभी तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है, कितने बच्चों को वैक्सीन अभी लगनी शेष है, आदि की जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यहॉं उल्लेखनीय है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालयों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालकोनगर एंव बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालकोनगर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। वैक्सीन लगवा रहे बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया, उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ रहा है, कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है, अतः जरूरी है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी को सुरक्षित किया जा सके। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी आवश्यक है, अतः घर से बाहर निकलने पर सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रचार प्रसार को रोका जा सके।

इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, कांग्रेस बालको ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, प्रभात डडसेना, ए.डी. जोशी, देवेन्द्र प्रसाद सोलंकी, प्राचार्य श्रीमती भानूकांता, संतोष कौशिक, जयप्रकाश यादव, रमेश जागीर, अमित बर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments