back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमकोरबावार्ड 39 में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया गया...

वार्ड 39 में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया गया सम्मान

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद-लोकेश्वर चौहान के मार्गदर्शन में मितानिन दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 39 के मितानिनों, विमला मितानिन, सत्यवती नागवंशी, एव्म साहू मितानिन का शाल, श्रीफल एव्म फूल मालाओं एवम, उपहारों से उनका सम्मान किया गया।

मितानिनों का कार्य हर क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है। जैसे कोविड के समय उनका कार्य बेहतरीन रहा है वैक्सीन लगाने से लेकर स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का काम बेहतरिन ढंग से किया गया। गर्व्वती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाना, बच्चो को टीकाकरण करवाना, कुपोषित बच्चो को उचित समय मे आहार प्रदान करना, घर घर सर्वे का कार्य करना। इनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है। हम इन सभी मितानिनों को सादर प्रणाम करते है।

इस सम्मान समारोह में जिला संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्य समिति सदस्य-जितेंद महन्त, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी-मो हुसैन, युवा जागृति संगठन के महासचिव-बुदेश्वर चौहान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष-सतेन्द्र तिवारी, महिला मोर्चा के महामंत्री-माहेष्वरी गोस्वामी, मंत्री- शशि महन्त, उपाध्यक्ष- रेणु प्रसाद, युवा मोर्चा महामन्त्री-ह्तेन्द्र मिश्रा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष-मंटू उइके, युवा मोर्चा के- दीपक, गजेंद्र पाठक तथा संजय सहित अन्य कायकर्ता उपस्थित थे।

कोरबा में किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित हुआ विधिक जागरुकता शिविर

छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरुकता का दिया गया प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण योजनाओं की दी जानकारी कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के अध्यक्ष...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments