कोरबा (पब्लिक फोरम)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रतापनगर में 21 लाख 06 हजार रूपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण एवं पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ कराया।
नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रताप नगर दशहरा मैदान के बाउण्ड्रीवाल मरम्मत का कार्य एवं एम.आई.जी. कालोनी में अपूर्ण सीवरलाईन को पूर्ण करने का कार्य 21 लाख 06 हजार रूपये की लागत से कराया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन किया, उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, पूजा अर्चना की तथा कार्य का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों से भेंट कर सीधी चर्चा की, उनकी विकास संबंधी आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी ली तथा इनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, वार्ड पार्षद आशा जायसवाल, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, भोलू अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी, द्रौपदी तिवारी, नफीसा हुसैन, रश्मि सिंह, लक्ष्मी महंत, माधुर धु्रवे, नीरा देवी, संतोष चौहान, साधना रावत, गीता राय, आभा तिवारी, सीमा तिवारी आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Recent Comments