back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमकोरबारोजगार मेला: 27 नवंबर को 166 पदों में भर्ती के लिए लगेगा...

रोजगार मेला: 27 नवंबर को 166 पदों में भर्ती के लिए लगेगा मेला

जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेरा में होगा अयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेना कोरबा में 27 नवंबर 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 166 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 10वीं, 12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी।

रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें एडप्रो इंजीनियरिंग पॉवर लिमिटेड में 30 पदों, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 02 पदों, गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो पदों, सामर्थ सिद्धी वेल्थ कंसल्टेंसी में 15 पदों, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 55 पदों, बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस में 15 पदों, कृष्णा ऑटो राइडर्स में 10 पदों और एक्सिस बैंक में 05 रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी।

इसी प्रकार सीस लिमिटेड में 25 पदों, तिरूपति बजाज में 03 पदों और श्रीराम फाइनेंस में 04 रिक्त पदो ंके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 27 नवंबर को सुबह 11 बजे जिफ्सा प्रोफेशन कॉलेज कुचेना कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments