back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमकोरबाराजस्व मंत्री की भी नहीं सुनते जिले के अधिकारी

राजस्व मंत्री की भी नहीं सुनते जिले के अधिकारी

माकपा ने दी 28 को SDM को घेरने की चेतावनी

कोरबा//पब्लिक फोरम// जिले के अधिकारी अपने ही मंत्री की बात नहीं सुनते। सूराकछार गांव के भू-धसान के जिस मामले को शीघ्र निपटाने का निर्देश राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन को दिया था, साल भर बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।

अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ किसान सभा ने 28 जुलाई को कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि बलगी कोयला खदान की डि-पिल्लरिंग के कारण सुराकछार बस्ती के 100 से अधिक किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि भू-धसान के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। भूमि में दरारें इतनी गहरी है कि वह पूरी तरह तालाब, झील और खाई में तब्दील हो चुकी है। अब इस जमीन में किसान कोई भी कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके एवज में एसईसीएल हर साल किसानों को मुआवजा देता रहा है, लेकिन पिछले चार सालों से उसने मुआवजे का भुगतान नहीं किया है।

माकपा और किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर कटघोरा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है प्रतिनिधि मंडल में प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर, हुसैन अली,मोहपाल सिंह कंवर,गणेश चौहान, मोहर दास, पिला दादू सिंह,अंजोर सिंह उपस्थित थे।

माकपा नेताओं ने पिछले साल प्रभावित किसानों के साथ राजस्व मंत्री से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, तब राजस्व मंत्री ने एसईसीएल के कोरबा महाप्रबंधक एन. के. सिंह को बुलाकर उन्हें जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस मामले में मुआवजा प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक साल बाद भी इस मामले में एक इंच भी प्रगति नहीं हुई है। माकपा ने मीडिया के लिए भू-धसान से खेतों की बर्बादी के वीडियो और तस्वीरें भी आज जारी की है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि एक साल में मामला और गंभीर हो गया है। खेतों से निकलकर अब ये दरारें गांव तक पहुंच चुकी है , जिसके कारण गांव में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस आशंका से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल व्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि जब राजस्व मंत्री की ही बात का जिले के अधिकारियों के सामने कोई वजन नहीं है, तो आम जनता को ही अपने वजन का अहसास शासन-प्रशासन को कराना पड़ेगा और माकपा और किसान सभा ने 28 जुलाई को कटघोरा एसडीएम कार्यालय घेरने का निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments