बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सड़क पर चल रहे भारी वाहन और उससे उड़ने वाली राख से परसा भाठा के निवासी बहुत ही परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोग बिमारी से ग्रषित हो रहे है। एक माह पूर्व भी बस्ती के लोगों ने परसाभाठा चौक के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिए थे। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि एक माह में सड़क को सुधार दिया जाएगा राखड़ को भी कम करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। राखड़ लेकर चलने वाली गाड़ियों को तिरपाल से ढका जाएगा । लेकिन हुआ कुछ नही ।
एक माह के बाद फिर आज परसा भाठा के लोग अपनी परेशानी को लेकर धरने पर बैठ गए। बुधवार की सुबह से परसाभाठा बस्ती के लोग बड़ी संख्या में चौक पर जमा होकर भारी वाहनों को रोक दिया। जिससे एक बार फिर जाम की स्थिति बन गई है। महिलाओं का कहना है कि दिनरात राख उड़ रही है। खाना बनाने से लेकर हर काम में उन्हें परेशानी हो रही है।
भारी वाहन के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी होती है। बालको को बाउंड्री के अंदर से सड़क बनाकर अपने गाड़ियों को ले जाना चाहिए। महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक उनका आंदोलन यू ही चलता रहेगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि अपने इस आंदोलन में किसी भी नेता को शामिल होने नहीं देंगे। अब देखना है कि इस आंदोलन को लेकर बालको और जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है।
Recent Comments