
छत्तीसगढ़ : आज दिनांक 26.05.2021 को ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) द्वारा मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने पर यूनियन कार्यालय, सेक्टर 6,भिलाई मे काला फीता बांधकर व काला झंडा फहराकर धरना देते हुए भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मनाया गया.
धरना मे निम्न मांगे रखी गई.
*सभी को कोविड वैक्सीन मुफ्त दो.
*3 कृषि कानूनों को रद्द करो.
*4 श्रम कोड को रद्द करो.
*निजीकरण व कारपोरेटीकरण बंद करो.
*बेरोजगारों को 10000/- महीना दो.
*बिजली बिल 2020 वापस लो.
*भारतीय श्रम सम्मेलन की बैठक आयोजित करो.
बयान में कहा गया है कि एक तरफ किसान मोदी सरकार की विनाशकारी कृषि कानूनों को हटवाने के लिए लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ तरफ मजदूर निजीकरण के साथ-साथ मजदूर वर्ग के अधिकारों को हड़पने वाली नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.
ऐक्टू, भिलाई के सचिव बृजेन्द्र तिवारी ने अपने बयान में कहा गया है कि साम्प्रदायिक फासीवादी कम्पनी राज और जनता के जनवादी भारत के बीच की लड़ाई को आगे बढ़ाये. आइये, विनाशकारी मोदी सरकार और कोविड नरसंहार के खिलाफ लड़ाई का एकजुट होकर मुकाबला करें.
धरना मे बृजेन्द्र तिवारी, ए.शेखर राव,श्यामलाल साहू, रूपेश कोसरे, जीवन लाल कुर्रे, विनोद कुमार आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.










Recent Comments