back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको संयंत्र के मलबे में दबा मासूम: मौके पर हुई मौत

बालको संयंत्र के मलबे में दबा मासूम: मौके पर हुई मौत

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको संयंत्र के अंदर तेजी से प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। संयंत्र के मलबे को संयंत्र के बाहर फेंका जा रहा है। बालको संयंत्र से निकलने वाले मलबे में दब जाने से एक मासूम की मौत हो गई है।

बेलगिरी बस्ती के पास हुए इस हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवा गाड़ी के द्वारा बालको संयंत्र का मलबा संयंत्र के बाहर बेलगरी बस्ती के पास है कि जाने के दौरान के नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बेलगिरी बस्ती के पास बालको संयंत्र का मलबा डंप किया जा रहा है। जहां पर मेटल लोहा आदि बीनने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है। प्रबंधन की ओर से देखरेख, बचाव व सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं रहता। मृतक भी मलबे से स्क्रैप लोहा आदि बीनने में लगा हुआ था। इसी दौरान हाईवा वाहन ने मलबे को डंप किया और नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई। वहीं पर बालको के संबंधित अधिकारी व ढेकेदार मौके से अनुपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments