कोरबा (पब्लिक फोरम)। बाल्को नगर के स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद हॉकी कोरबा जिले के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन शिविर 20 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित होने है। शिविर का उद्घाटन कोरबा कलेक्टर श्रमिति रानू साहू के मुख्यातिथि में एवं सरक्षक -लोकेश्वर चौहान (पार्षद), अध्यक्षता-गिरीश शर्मा, वरिष्ठ हॉकी खेलाड़ी- एम वाय कुरैशी, हॉकी महिला संघ की अध्यक्ष-अर्चना रेणुझा, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही बाल्को हॉकी संघ के अध्यक्ष-गोपाल दास, धनराज निर्मलकर, महेंद्र पाल, दुर्गश नेताम, हेमलता, रेणु प्रसाद, ज्योति परिहार, मीना भैसारे, आदि उपस्थित थे।
बालको के अंबेडकर स्टेडियम में नि:शुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का कोरबा कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ
RELATED ARTICLES










Recent Comments