back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमUncategorisedबालको कर्मी राजीव शर्मा की पत्नी संध्या शर्मा का सड़क दुर्घटना में...

बालको कर्मी राजीव शर्मा की पत्नी संध्या शर्मा का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

बालको-रिसदी मार्ग डेंगूर नाला पुल पर हुई दुर्घटना

कोरबा//बालकोनगर : बालको कर्मी श्री राजीव शर्मा की पत्नी श्रीमती संध्या शर्मा जो कि राजगामार हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। आज सुबह अपने निवास स्थान बालको sector-1 से बालको-रिसदी सड़क मार्ग, रिंग रोड से अपने स्कूल के लिए अपनी स्कूटी से रजगामार जा रही थीं।

बालको से आगे डेंगूर नाला स्थित पुल पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी जिससे वह पुल के नीचे जा गिरी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। सूचना पाते ही 112 की टीम ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी सही जानकारी अभी मिल नहीं पाई है लेकिन पुल के आसपास हुई भारी गड्ढों, पत्थरों व भारी-भरकम गाड़ियों के आवागमन से यात्रियों को चलने के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं होना एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

इस घटना से बालको टाउनशिप में शोक की लहर व्याप्त हो गईं। जिला चिकित्सालय कोरबा में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम बिलासपुर ले जाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments