गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमकोरबाबच्चे हुए कर्नाटक राज्य में बंधक: छुड़वाने के लिए परिजनों ने SP...

बच्चे हुए कर्नाटक राज्य में बंधक: छुड़वाने के लिए परिजनों ने SP से लगाई गुहार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। अपने परिजन व बच्चों को कर्नाटक राज्य से सकुशल वापसी को लेकर चिंतित परिजनों द्वारा क्षेत्रीय युवा नेता संजय सिंह गौड़ के साथ अतिरिक्त पोलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। बालको थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार (दलदली मोहल्ला) निवासी शुकवारो बाई, ईतवारिन बाई ने बताया कि परिवार के सदस्य कमाने-खाने के नाम पर बांधापाली रामपुर निवासी सुभाष केंवट एजेंट के माध्यम से कर्नाटक राज्य के बैंगलोर जिला अंतर्गत बैटिकगांव में अच्छे कमाई का लालच देकर 1 माह पूर्व 15 दिसंबर 2021 को ले जाए गए हैं।

बोरवेल कंपनी के मालिक द्वारा जबरन काम कराया जा रहा है। उनके मोबाईल जप्त कर बंधक बना कर काम कराया जा रहा है और परिजनों से बातचीत या संपर्क करने नहीं दे रहे हैं। काम पर गए सभी लोग घर वापस आना चाहते है लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है जिससे सभी चिंतित हैं। शुकवारो व ईतवारिन बाई ने बताया कि हम गरीब परिवार कोरवा, बिरहोर विशेष पिछड़ा जाति से हैं। बैंगलोर मजदूरी करने गए लोगों में जोतराम बिरहोर 17 वर्ष अजगरबहार, भवनराम बिरहोर 16 वर्ष अजगरबहार, रामसिंह कोरवा 36 वर्ष लेमरू, दिलीप कुमार कोरवा 22 वर्ष लेमरू, सिखाऊराम 26 वर्ष लेमरू, पसऊ राम कोरवा 18 वर्ष लेमरू व पुन्नीराम बिरहोर 16 वर्ष देवपहरी शामिल हैं।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा है कि पीड़ित परिवार के आवेदकों से संपर्क कर सारी जानकारी लेने के पश्चात उनके सदस्यों को सकुशल वापस लाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments