back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमपुराना बस स्टैंड कोरबा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन

पुराना बस स्टैंड कोरबा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा शहर के मध्य पुराना बस स्टैंड में दुर्गा पूजा का अपना इतिहास है। यहां वर्ष 1965 से मूर्ति स्थापना की जा रही है। इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कोरबा शहर के पुराना बस स्टैंड में मां दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से विराजित कर षष्ठी तिथि से पूजा-अर्चना जारी है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पूर्णत: पालन करते हुए श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति, पुराना बस स्टैंड के द्वारा यहां आयोजन किया जा रहा है। आकर्षक पूजा पंडाल में विराजीं मां दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालु व नगरजन पहुंच रहे हैं। सुबह-शाम माता की आरती यहां हो रही है।


दुर्गा पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन हो रहा है। यहां षष्ठमी तिथि से ही समिति के द्वारा दोपहर के वक्त टिफिन सिस्टम से माता का भोग बांटा जाता है जिसे प्राप्त करने हर आम और खास टोकन लेने आतुर रहते हैं।
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत इस बार भी रावण दहन नहीं करने का निर्णय लिया गया है। चूंकि विजयादशर्मी का पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म के विजय का पर्व है जो अनादिकाल से मनाया जा रहा है इसलिए पर्व की परंपरा को निभाते हुए समिति के द्वारा प्रतीकात्मक तौर पर ही छोटे पुतले का दहन किया जाएगा। समिति ने आम जनता एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पुराना बस स्टैंड के सांकेतिक रावण दहन का हिस्सा न बनें और जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन का पालन करें।


दुर्गा पूजा उत्सव के आयोजन में समिति के संरक्षकगण- गोपाल अग्रवाल, सत्येंद्र वासन, सुरेंद्र लांबा, अध्यक्ष- राकेश अग्रवाल, सचिव-प्रवीण पांडे,सह सचिव-उमेश अग्रवाल, राजेंद्र मेहता, राजा राव, कोषाध्यक्ष- दीपक जायसवाल, नितेश साहू, पूजा समिति- अंजू साहू रोशन जायसवाल, पिंटू अग्रवाल, भवानी सुल्तानिया, तिलकराज अरोरा, आकाश अग्रवाल, अनिल वाधवानी, भोग समिति- प्रेम मदान, सुनील प्रसाद, यश लांबा, सतीश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल,गजेंद्र जायसवाल, रितेश अग्रवाल
एवं अन्य सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments