शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशपंजाब में 'आप' का सत्ता में आना और यूपी में 'सपा' का...

पंजाब में ‘आप’ का सत्ता में आना और यूपी में ‘सपा’ का मजबूत विपक्ष बनना एक नए दौर की शुरुआत: माले

पटना (पब्लिक फोरम)। भाकपा-माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि UP में जनता के तीखे आक्रोश को मैनेज करने में भाजपा किसी तरह सफल रही, लेकिन उसकी सीटों में भारी गिरावट है. UP में विपक्ष की ताकत पहले से काफी बढ़ी है और भाजपा के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन का रास्ता खोल रही है।

भाजपा यह न सोचे कि योगी राज में कानून व्यवस्था का मंत्र बन गया ‘ठोक दो’ को कोई स्वीकृति मिली है. भाजपा के नफरत भरे अभियान और उसकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक गहन राजनीतिक व आन्दोलनात्मक विपक्ष और एक लोकतांत्रिक जनजागरण का निर्माण करना आज वक्त की मांग है।

कुल मिलाकर ‘आप’ का पंजाब में भारी बहुमत से सत्ता में आना और यूपी में सपा का मजबूत विपक्ष बन जाने से एक नये दौर की शुरूआत हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments