गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमकोरबापंचायत उप चुनाव: शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान, 83 प्रतिशत हुई वोटिंग

पंचायत उप चुनाव: शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान, 83 प्रतिशत हुई वोटिंग

विजेताओं को 22 जनवरी को वितरित किये जायेंगे प्रमाण-पत्र

कोरबा (पब्लिक फोरम)। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के अन्तर्गत कोरबा जिले में दो सरपंच पद और पांच पंच पदों के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान में बिना किसी बाधा और हिंसा आदि के 83 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव में सर्वाधिक 84 प्रतिशत वोटिंग महिला मतदाताओं और 83 प्रतिशत वोटिंग पुरूष मतदाताओं ने किया। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित हुआ। विजेताओं को अधिकारिक रूप से 22 जनवरी को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल मुख्यालय में वापसी हुई।

उप चुनाव में विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा में सर्वाधिक 93 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें 97 प्रतिशत महिला और 89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं द्वारा वोटिंग हुई। इसी प्रकार विकासखंड कोरबा में 91 प्रतिशत वोटिंग हुई। 92 प्रतिशत महिला एवं 89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। विकासखंड पाली में 83 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें 83 प्रतिशत महिला एवं 82 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार विकासखंड करतला में भी 83 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 84 प्रतिशत महिला एवं 81 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले।

जेमरा और करतला पंचायत को मिले नये सरपंच

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के तहत विकासखंड करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतला में सरपंच पद के लिए श्रीमती शीलमणी राठिया ने अपने प्रतिद्वंदी श्री देवेन्द्र राठिया को 10 वोटों से हराकर करीबी जीत हासिल की। श्रीमती शीलमणी को 696 और श्री देवेन्द्र को 686 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेमरा में श्री भंवर सिंह उइके ने सरपंच पद में बाजी मारी। श्री उईके को मतदान में 491 वोट प्राप्त हुआ। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार श्रीमती बसंती जगत को 363 मत प्राप्त हुआ। पांच वार्ड पंचों के लिए हुए उप चुनाव में विकासखंड कोरबा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुदूरमाल के वार्ड क्रमांक 11 के लिए श्री हनुमान सिंह पंच निर्वाचित हुए।

विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत अमलडीहा के वार्ड क्रमांक आठ में श्रीमती खीकबाई मन्नेवार पंच बनीं। ग्राम उमरेली के वार्ड क्रमांक सात में श्री शंकरलाल मांझी पंच चुने गये। ग्राम जवेे के वार्ड क्रमांक 11 में श्री इकबाल मोहम्मद ने पंच पद पर विजय हासिल की। इसी प्रकार विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम कोनकोना के वार्ड क्रमांक सात में श्री भुवन साय पंच पद पर निर्वाचित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments