कोरबा : छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-56 स्थित डंगनिया खार में 21.11 लाख रूपये से नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण किया।
इस गार्डन का निर्माण आपदा प्रबंधन मद से किया गया है। इस गार्डन से न सिर्फ क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ गया है, बल्कि लोगों के मेल-मिलाप और बच्चों के खेलने हेतु एक सुरक्षित क्षेत्र का भी निर्माण हुआ है।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिलाध्यक्ष सपना चौहान, पूर्व सभापति संतोष राठौर, पार्षद गण, एल्डरमैन एवम् लोग उपस्थित थे।


 
                                    




Recent Comments