back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमजिला कलेक्टर कोरबा ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई, उद्योगों के लिए...

जिला कलेक्टर कोरबा ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई, उद्योगों के लिए जोड़े कुछ विशेष गाइड लाईन.

➡️ जिला प्रशासन कोरबा द्वारा लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाते हुए उनमें कुछ संशोधन किए गए हैं जिसमें 21 नंबर पॉइंट पर यह लिखा गया है कि अपने कर्मचारियों को अपने कैंपस के अंदर ही रखकर कार्य कराएं।

➡️ इस प्रकार के संशोधन से अब ज्यादातर संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है।

➡️ अब तक उद्योगपतियों को यह बहाना था की अति आवश्यक कार्य हेतु हम श्रमिकों को आवागमन हेतु बाध्य कर सकते हैं।

➡️ परंतु जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार अब ऐसा नहीं होगा श्रमिकों को उद्योग के कैंपस के अंदर ही रखकर कार्य करवाना होगा और उनकी संपूर्ण व्यवस्था कैंपस के अंदर ही करनी होगी इससे होगा यह की प्रतिदिन हजारों लोगों के बीच जाकर फिर वापस आना बंद हो जाएगा जिससे समाज में एवं उनके स्वयं के परिजनों को संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।

✅ जिला प्रशासन का प्रशंसनीय पहल…

➡️ अब देखना ये है कि बालको का वेदांता प्रबंधन, संयंत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को उनका कार्य-प्रबंधन पूर्व की तरह ही सड़कों पर घर से संयंत्र तक रोज आवागमन करते हुए कार्य करने को मजबूर करती है या फिर कलेक्टर कोरबा के आदेशानुसार वेदांता अपने संयंत्र के अंदर, कैंपस में रखकर कार्य करवाती है या नहीं, यह तो भविष्य में देखने वाली बात होगी।

👉🏻 यह भी देखना है कि बालको प्रबंधन प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी जारी रखता है या फिर जिला प्रशासन के आदेशानुसार कार्य करता है?

( शहजाद अहमद खान )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments