कोरबा// छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 43 वीं पुण्यतिथि पर आज कोरबा शहर के बिसाहू दास महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उद्यान में स्थापित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की आदमकद प्रतिमा पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक कटघोरा पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कोरबा नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिव्यांगो को ट्राइसिकल प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के बताये जन कल्याण के मार्ग पर चलकर ही प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस अवसर पर लोगों से स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के आदर्शों पर आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़ वासियों की उन्नति तथा तरक्की में भागीदार बनने का आव्हान किया।
Recent Comments