कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ जिला कोरबा के द्वारा अपने 2 सूत्री मांगों को लेकर तानसेन चौक कोरबा पर दिनांक 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ जिला कोरबा के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 28 जिलों में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मियों (अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायक आदि) का लंबित 2 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए के लंबे समय से महासंघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया जा रहा है किंतु छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा कर्मचारियों की मांगों पर आज तक कोई विचार नहीं किया है जिसके
जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के सभी 28 जिलों में 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन/हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आंदोलनरत कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांगे निम्नानुसार हैं।
1* चुनावी घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे।
1* नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे।
Recent Comments