गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमUncategorisedछत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का नए सिरे से गठन शीघ्र: वर्तमान कार्यकारिणी...

छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का नए सिरे से गठन शीघ्र: वर्तमान कार्यकारिणी भंग किए जाने की घोषणा

नए कार्यकारिणी की गठन हेतु 03 सदस्यीय कमेटी को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के संरक्षक एवं संस्थापक/संयोजक बी.पी.एस. नेताम ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि छत्तीसगढ़ में गोंड समाज के एकीकरण हेतु आदिशक्ति मां अंगारमोती प्रांगण गंगरेल, जिला- धमतरी, छत्तीसगढ़ में सरगुजिहा, बस्तरिया, धमधा गढ़ महासभा, ध्रुव गोंड़, अमात गोंड़, राज गोंड़ सहित अनेकों संगठनों को आमंत्रित कर दिनांक 7 ,8, 9 जून 2009 में छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा का गठन किया गया था। फलस्वरूप समाज तेजी से संगठित हुआ है।

(बीपीएस नेताम)

वर्तमान समय में महासभा के कुछ पदाधिकारियो की मृत्यु, कुछ पदाधिकारियो के असक्त होने एवं महासभा का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण कोर ग्रुप द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी को भंग किये जाने की घोषणा गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवं संयोजक बी.पी.एस. नेताम द्वारा की गई है।

नए सिरे से नई कार्यकारिणी गठन हेतु सोनऊ राम नेताम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव, आर एन ध्रुव राष्ट्रीय सचिव को अधिकृत करते हुए तीनों पदाधिकारियों को पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों से गोंड़ समाज के सामाजिक मुखिया एवं पदाधिकारियों को बैठक की सूचना भेजने को कहा है।

उन्होंने कहा कि समाज उम्मीद करता है कि उक्त समिति छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा को शीघ्र नए सिरे से गठित कर हमारे पुरखा शक्ति के बताए हुए रास्ते पर चलकर-एकीकरण के साथ सबको साथ लेकर पुनः समाज विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments