back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशगोंगपा अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम की पुलिस अधीक्षक कोरबा से हुई चर्चा: आरोपियों...

गोंगपा अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम की पुलिस अधीक्षक कोरबा से हुई चर्चा: आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

28 जून को होगा गुरसियां में उग्र आंदोलन, विरोध में प्रदेश के मुख्यालयों में दिया गया ज्ञापन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक सुप्रीमों रहे, पेनवाशी गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी की प्रतिमा को विगत 10 फ़रवरी को गुरसिया के बाजार हाट में सह सम्मान पूर्वक स्थापित किया गया था। जिसको कुछ अज्ञात असामाजिक व्यक्तियों द्वारा खडित किया गया है। तभी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित अन्य संघठन भी प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही के लिए आक्रोशित हैं।

विगत 10 फरवरी को इस संबंध में एफआईआर कराया गया है लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस के पहुंच से दूर हैं। आक्रोशित पार्टी व अन्य संगठनों ने 28 फरवरी 22 को गुरसिया के पास NH 130 पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ज्ञापन दिया गया है, इस सिलसिले में GGP के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम साथ में प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम के साथ कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की एवं आरोपियों को अति शीघ्र जांच कर दोषियों के उपर भारतीय दण्ड संहिता धारा 124 क, 295 क, 153 क, 427, 288 के तहत कार्यवाही कर गिरफ़्तार करने के लिए कहा गया है। अगर तय तिथि तक अपराधी नहीं पकड़ाये तो मजबूरन गोंगपा को सड़क मे उतर कर उग्र आंदोलन करना होगा। गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने आंदोलन में GGP पार्टी समेत गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, गोंडवाना युवा मोर्चा, गोंडवाना मातृशक्ति संघ, गोंडवाना महासभा व दादा हीरा सिंह मरकाम के विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों को शामिल होने के लिए आव्हान किया है।

आदिनिवासी गण परिषद ने ज्ञापन देकर दोषी व्यक्तियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा और आदिवासी युवा शक्ति संघ झाबर ने भी ज्ञापन देकर घटित घटना का घोर निंदा की व दोषियों पर कार्य करने की मांग की बताया गया कि गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम राजनेता के साथ साथ शोषित वर्ग, मजदूर,किसान, जल जंगल जमीन, के लिए भी अमूल्य योगदान रहा है। उनके प्रतिमा के साथ इस प्रकार का कृत्य बहुत ही शर्मनाक है। जिसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यह पूरा समाज, मजदूर, किसान, आदीवासी समाज पर प्रहार है। कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 28.02.22 को आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन कार्यक्रम में ईश्वर आर्मेक्शन, प्रकाश कोर्राम, अनूप मरावी, गणेश उइके, गुलाब सिंह पोर्ते, रजनीश मरावी, विजय श्याम, प्रभा पोर्ते, जान सिंह यूइके, राम प्यारी ध्रू, बसंत कोर्राम, धरम कुंवर, पीली बाईं, देव मरकाम, गुलशन पोर्ते, केशी कंवर, नंद कुमार, रविसरण पाल, शांति देवी, राजू, सम्मार सिंह आर्मो, शत्रुहन पोर्ते, पंकज मरकाम, जयलाल, मैकमिलन राज, प्रहलाद सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments