back to top
शनिवार, जुलाई 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में सुशासन तिहार से मिली खुशखबरी: राजकुमारी बिंझवार को मिला नया...

कोरबा में सुशासन तिहार से मिली खुशखबरी: राजकुमारी बिंझवार को मिला नया राशन कार्ड

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों पर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इन आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे पात्र नागरिकों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।

इसी क्रम में, सुशासन तिहार 2025 के दौरान वार्ड क्रमांक 01 बिन्झपुर-कटघोरा निवासी राजकुमारी बिंझवार ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन क्रमांक 25270207700040 के माध्यम से अनुरोध किया था। आवेदन प्राप्त होने के बाद उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि कर परीक्षण किया गया। जांच पूरी होने पर नगर पंचायत छुरीकला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 28 अप्रैल को राजकुमारी बिंझवार को राशन कार्ड क्रमांक 223834905164 जारी कर दिया गया।

अपना राशन कार्ड कुछ ही दिनों में प्राप्त कर लेने पर राजकुमारी बिंझवार ने खुशी जताई और छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए, ताकि आम नागरिक अपनी समस्याओं को रख सकें और उनका त्वरित समाधान पा सकें।
(प्रशासनिक सूत्रों पर आधारित)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments