” जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश चल रहा गौरव पथ का निर्माण कार्य “
कोरबा//पब्लिक फोरम// कटघोरा शहर के मुख्य मार्ग पर गौरवपथ निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण हाॅस्पिटल चैक से गोपाल पेट्रोल पंप तक भारी वाहनों का आवागमन अगले एक महीने तक प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिये हैं। जिला दण्डाधिकारी ने यह प्रतिबंधात्मक आदेश एसडीएम कटघोरा, जिला परिवहन अधिकारी कोरबा और यातायात पुलिस प्रभारी अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर जनसामान्य की सुविधा के लिए जारी किया है। अगले एक महीने तक हाॅस्पिटल चैक से गोपाल पेट्रोल पंप तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
इस दौरान बिलासपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन सुतर्रा चैक सेह होकर जेंजरा बाईपास चैराहा होकर पोड़ी-उपरोड़ा अम्बिकापुर की ओर रवाना होंगे। इसी प्रकार अम्बिकापुर-पोड़ी-उपरोड़ा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जेंजरा बाईपास चैराहा से सुतर्रा चैक होते हुए बिलासपुर की ओर जाएंगे।
Recent Comments