एडवोकेट रामकृष्ण जांगड़े जी को दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर : संयुक्त मोर्चा के संस्थापक मुख्य संयोजक, बहुजन चिंतक, छत्तीसगढ़ में संवैधानिक समाज की आवाज और जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री रामकृष्ण जांगड़े जी का विगत 25 मार्च 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था। मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हे, गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर के सभागार मे 3 जुलाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
सभा ने संयुक्त मोर्चा के संस्थापक मुख्य संयोजक के रूप मे उनके बहुमूल्य योगदान को स्मरण किया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।
मोर्चा के स्थापना दिवस, 3 जुलाई के अवसर पर मोर्चा के उद्देश्यों तथा विगत 5 वर्षो की गतिविधियों का लेखा जोखा रखा गया ।
इस अवसर पर मोर्चा के नवनियुक्त मुख्य संयोजक शंकर कुमार सोनवानी का स्वागत किया गया तथा उनका परिचय दिया गया । शंकर कुमार सोनवानी रायपुर नगर के निवासी तथा वाणिज्य मे स्नाकोत्तर है । आप छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम से प्रबन्धक के पद पर वर्ष 2019 मे सेवानिवृत हुये । सेवानिवृति के उपरांत सामाजिक गतिविधियों के साथ – साथ पैतृक ग्राम मे कृषि तथा निर्माण के व्यवसाय मे संलग्न हैं।
आप अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारी संघ (अजाक्स) मध्य प्रदेश मे वर्ष 1998 से 2000 तक उपाध्यक्ष, अजाक्स छत्तीसगढ़ मे वर्ष 2000 से 2006 तक प्रथम प्रांत उपाध्यक्ष तथा वर्ष 2006 से 2019 तक प्रांतीय अध्यक्ष रहे ।
आपको माननीय राज्यपाल के द्वारा वर्ष 1997 – 98 मे गिरोधपुरी मेला समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। आप गुरु घसीदास गृह निर्माण समिति, रायपुर मे वर्ष 1993 से 2004 तक सचिव रहे तथा 2008 से अब तक संचालक मण्डल के सदस्य है ।
आप प्रगतिशील सतनामी समाज के आजीवन सदस्य तथा वर्ष 2008 से अब तक संचालक मण्डल के सदस्य हैं । साथ ही, रायपुर के प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ क्लब के आजीवन सदस्य हैं।
शंकर कुमार सोनवानी के नेतृत्व मे अजाक्स छत्तीसगढ़, संयुक्त मोर्चा के संस्थापक घटक संघटनों मे सम्मिलित रहा है । साथ ही अजाक्स छत्तीसगढ़, संयुक्त मोर्चा के घटक संघटनों मे सबसे बड़ा संगठन रहा है तथा संयुक्त मोर्चा की सभी गतिविधितों मे सक्रिय रूप से सहभागी रहा है ।
शंकर कुमार सोनवानी संयुक्त मोर्चा की गतिविधियों में स्मृति शेष ऐड. रामकृष्ण जांगड़े, पूर्व मुख्य संयोजक के साथ, मोर्चा की स्थापना के कालखंड से ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सतत सहभागी रहे है ।
संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा विभिन नागरिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा शंकर कुमार सोनवानी को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की गयी है ।
उन्होने सब के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभों के सहयोग से मोर्चा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु प्रतिबद्धता प्रगत की । सभों के द्वारा ये भावना व्यक्त की गयी कि उनके नेतृत्व मे मोर्चा प्रदेश के सामाजिक और सांस्कृतिक पटल पर पुनः उल्लेखनीय भूमिका अदा करेगा ।
Recent Comments