back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमकोरबाएकलव्य आवासीय विद्यालय में संपन्न हुआ संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक...

एकलव्य आवासीय विद्यालय में संपन्न हुआ संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता

कोरबा (पब्लिक फोरम। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में माया वारियर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के द्वारा तैयार कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार जिला कोरबा के नगर पंचायत छुरीकला, विकासखंड कटघोरा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 23 एवं 24 दिसंबर दो दिवसीय संभाग स्तरीय सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का दिनांक 23 दिसंबर को कलेक्टर जिला कोरबा, मुख्य अतिथि मोहित राम केरकेटा, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण ननकीराम कंवर विधायक रामपुर, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा तथा अध्यक्ष नगर पंचायत छुरीकला के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के जिला कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर चांपा एवं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में आयोजित जिला स्तरीय खेल, संस्कृति एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

प्रतियोगिता में जिला कोरबा के 202, मुंगेली के 59, रायगढ़ के 87, जांजगीर चांपा के 118 एवं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के 108 । इस प्रकार 280 बालक एवं 277 बालिका। स्कूल 557 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लिए । प्रतियोगिता को 3 वर्गों में विभाजित किया गया जिसमें बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण निबंध, वाद-विवाद, प्रश्न मंच तथा पोस्टर एवं चित्रकला शामिल है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल सामूहिक नृत्य, एकल सामूहिक संगीत तथा खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, शटल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस आदि खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किय।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कोरबा के 23 प्रतिभागी स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक, 13 कांस्य पदक, जिला जांजगीर चांपा के 14 प्रतिभागी स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक, 11 कांस्य पदक। रायगढ़ के 14 प्रतिभागी स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 8 कांस्य पदक। मुंगेली के 8 प्रतिभागी स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक, 16 कांस्य पदक तथा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के 19 प्रतिभागी स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक, 14 कांस्य पदक प्राप्त किए। जिसमें से विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 195 प्रतिभागी राज्य मुख्यालय रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बौद्धिक सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उक्त प्रतियोगिता में कोरबा जिले में 23, गौरेला पेंड्रा मरवाही ने 19, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ ने 14-14 तथा मुंगेली ने 08 स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। जिसमें से कोरबा जिले के बालिका संवर्ग से 1500 मीटर दौड़ में कुमारी आकांक्षा राठिया, 100 मीटर दौड़ में धीरज कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सामूहिक संगीत विधा में टीम कोरबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर -14 में 800 मीटर दौड़ बालक संवर्ग से रामेष्ठ कंवर, बालिका संवर्ग से एकता, गोला एवं तवा फेंक में क्रमशः रामेष्ठ कंवर एवं रमेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कबड्डी बालिका संवर्ग में प्रथम स्थान, रिले रेस संवर्ग बालिका में अनिल, महंदराम, जयविंद, अनुराग तथा बैडमिंटन बालिका संवर्ग में कुमारी शालिनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा रिले रेस में अनिल, महंद राम जयविंद, अनुराग ने एवं विद्या, सटल बालिका वर्ग से कुमारी शालिनी, सारिका ने आकर्षक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिला मुंगेली से कुमारी अनामिका गायत्री संगीत तत्कालीन भाषण में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिला जांजगीर चांपा से वाद विवाद प्रतियोगिता में वर्षा सिदार एवं पैदल चाल में चाहत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं विधाओं में कुमारी प्रीति, राहुल कुमार, रघुवीर एवं कुमारी तान्या ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

24 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास, राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला एवं जनपद पंचायत कटघोरा एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया। ,संभाग स्तरीय आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कलेक्टर जिला कोरबा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, जिला खेल अधिकारी, विभागीय एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक, पीटीआई बिलासपुर संभाग के अन्य जिलों से आए हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा उक्त आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments