कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। आज उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कृष्णा नगर इकाई समिति ने रेलवे से प्रभावित बस्तीवासियों के साथ दीपका से गेवरा रोड के मध्य चलने वाली कोयला परिवहन रेल लाइन में खड़े होकर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए रेलवे प्रबधन को चेतावनी दिया है कि तत्काल उनका मुआवजा दिया जाए अन्यथा रेल चक्का जाम किया जाएगा।
गौरवतलब है कि गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर से जोड़ी जाने वाली कृष्णा नगर बस्ती चारों दिशाओं से प्रभावित हो रही है पूर्व में किए गए अर्जन के 42 परिवार प्रभावित हुए हैं जिसमें से 16 प्रभावित परिवारों की घर कुआं बाड़ी आदि सर्वे मूल्यांकन करने के बाद मुआवजा का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं किया गया है और रेलवे लाइन बिछाने से बस्तीवासी चारों दिशाओं से घिर रहे हैं। बस्तीवासियों को डर सता रहा है कि प्रदूषण और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा विगत 5 अप्रेल से कार्यस्थल पर धरना पर बैठे।
बस्तीवासियों का कहना है कि संपूर्ण कृष्णा नगर बस्ती को अधिग्रहण कर एक उत्तम व्यवस्था व मुआवजा दिया जाना चाहिए साथ ही साथ जिन परिवारों की मुआवजा का रेलवे विभाग ने 18 लाख प्रति एकड़ भुगतान किये है रेलवे एक्ट के तहत लगभग 25 लाख निर्धारण किया गया है और क्षतिपूर्ति की राशि भी दिया जाए ऐसा बस्तीवासियों की मांग है जब तक इन मांगों को रेलवे विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा ।
ऊर्जाधानी संगठन इकाई अध्यक्ष फुलेंद्र सिंह और सचिव सीमा देवी सोनी ने कहा है मुआवजा के लिए छोड़े गए 16 परिवार के साथ साथ जमीन का मुआवजा 24 लाख करने , और कृष्णा नगर का सम्पूर्ण अधिग्रहण की मांग पूरा होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे ,आज रेल लाइन में सांकेतिक प्रदर्शन किए हैं और हमारी मांग को ऐसे ही अनसुना किया जाता है तो हमें अपने आंदोलन को उग्र करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
आंदोलन में प्रकाश कोर्राम, अनसुईया राठौर, अर्जुन सिंह पोर्ते, ललित महिलांगे, संतोष चौहान, सुरेश महिलांगे, रवि चंद्रा, फूलेन्द्र सिंह, दयाराम सोनी, सीमा देवी सोनी, शिवलाल साहू, विद्याधर, अशोक साहू, मोहम्मद इलाही, राम मनोहर यादव, अवतार सोनी, बंसीलाल नाग, मुन्नी सिंह, अहिल्यादेवी, शिवकुमारी, गया बाई, मीना देवी, काशीनाथ, शांति देवी, गुरुवारी बाई, दिपेश सोनी, लखन सोनवानी, तेजराम साहू, पंपा साहू, अंबिका साहू, मुमताज इलाही, शिवधारी, विजय मेहता, रेखा सोनी, सरिता सोनी, मीना निर्मलकर एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।
Recent Comments