back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमकोरबाइंदिरा स्टेडियम परिसर में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा...

इंदिरा स्टेडियम परिसर में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा बैडमिंटन कोर्ट का हुआ लोकार्पण

पब्लिक (पब्लिक फोरम)। शहर में खेल सुविधाओं के रूप में 02 इंडोर बैंडमिंटन कोर्ट की सौगात शहर को प्राप्त हुई। आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इंदिरा स्टेडियम परिसर में फीता काटकर इंडोर बैंडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ उन्होने बैंडमिंटन का रैंकेट चलाकर शहर को समर्पित किया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कोरबा प्रवास के दौरान उन्होने इसकी घोषणा की थी, इसी के तहत पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में इस बैंडमिंटन कोर्ट की घोषणा की थी और आज वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद के कार्यकाल में कोरबा के खेलप्रेमियों को समर्पित किया गया।

आज मैं समस्त कोरबा वासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूॅं। इसके पूर्व व्हालीबाल एवं लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात प्रदान की जा चुकी है। निगम के अधिकारियों से माननीय मंत्री जी ने निगम के अधिकारियों से कहा कि समिति गठित करें ताकि कोरबा ने विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं के आयोजन में अत्यंत सुविधा मिलेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रोप्राईटर श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा मान.राजस्व मंत्री एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के साथ-साथ सभी मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया, मंच संचालन एम.आई.सी.सदस्य श्री संतोष राठौर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथी एम.आई.सी. सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, सुनील पटेल, कृपाराम साहू, रोपा तिर्की, प्रदीप जायसवाल, मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद संतोष लांझेकर, बसंत चन्द्रा, अनुज जायसवाल, आरती विकास अग्रवाल, पुष्पा सोनी, धनश्री साहू, कमला बरेठ, गीता बदरी किरण, फिरतराम साहू, पदमावती चौहान, एल्डरमेन एस.मूर्ति, गीता गभेल, श्रीकांत बुधिया, कुसुम द्विवेदी, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, ए.डी. जोशी, सुनीता तिग्गा, राजेश यादव, पुरूषोत्तम डडसेना, राजेन्द्र सिंह, राजमति यादव, ममता अग्रवाल, रामरतन साहू, अविनाश बंजारे, महेन्द्र निर्मलकर, अजय राठौर, इकबाल दयाला आदि के साथ निगम के मुख्य लेखाधिकारी पी.आर.मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, अखिलेश शुक्ला व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments