back to top
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमआदिवासी समाज पर जाति सूचक टिप्पड़ी कर के अपमानित करने वाले पर...

आदिवासी समाज पर जाति सूचक टिप्पड़ी कर के अपमानित करने वाले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गोंड महासभा ने.

केंद्रीय गोंड महासभा धमधा गढ़ इकाई मुंगेली ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली : जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में केंद्रीय महासभा धमधा गढ़ इकाई मुंगेली ने शिकायत करते हुए कहा है कि राजू नारंग स्थान राजिम जिला गरियाबंद के द्वारा फेसबुक / सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज के ऊपर “अरे बेवकूफों छत्तीसगढ़ का महान नित्य पंथी नृत्य को दर्शाना चाहिए। कहां गोंड़ गवार को दिखा रहे हो पता नहीं इस तरह की झांकी को कौन पागल है, दिखाने के लिए मंजूरी दी है।” इस प्रकार की जाति धर्म सूचक अपमानजनक टिप्पणी करके उसने पूरे आदिवासी गोंड समाज छत्तीसगढ़ को अपमानित किया है। उसने हमारी आदिवासी समाज की संस्कृति, मान-सम्मान, समाज, रीति रिवाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन को भी अपमानित कर गाली गलौज किया है जिससे पूरे आदिवासी समाज को गहरा आघात पहुंचा है। कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज पर ऐसे आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर सकता।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिस यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को गणतंत्र दिवस के मौके पर आदिवासी समाज की झांकी दिल्ली के राजधानी में दिखाकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। ऐसे मुख्यमंत्री को भी उसने अपमानित किया गया है।

गोंड महासभा के पदाधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही नहीं होने पर आदिवासी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात भी कही गई है।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेश कुसरो, अंकित ध्रुव, भगवान सिंह मंडावी, सुरेश सोरी, उत्तम ध्रुव, छत्रपाल, ध्रुव, प्रभात ध्रुव, राजकुमार उईके, मनोज नेताम, मोनू मरावी, रवि मरकाम, धनंजय ध्रुव, दिलीप पोर्ते, दिनेश मरकाम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments